गौरीगंज, नवम्बर 25 -- संग्रामपुर। कोतवाली क्षेत्र के बढ़ईपुर सरैया बड़गांव निवासी राजाराम वर्मा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते 16 नवम्बर को मिश्रौली बड़गांव निवासी गोलू के साथ किसान के घर पर गल्ला लेने गया था। जहां से रात 8 बजे वह वापस घर लौट रहा था। तभी रास्ते में मिले उसके गांव के ही निवासी शैलेन्द्र गुप्ता ने उसे गालियां देते हुए पिटाई शुरू कर दी। आरोपी ने कहा कि वह उसके साथ गल्ला तौलने क्यों नहीं चलता। इसी बात को लेकर उसे डंडे से जमकर मारा। जिससे उसके सिर व पैर में काफी चोटें आई। एसएचओ अखिलेश सिंह ने बताया कि आरोपी शैलेन्द्र गुप्ता के विरुद्ध केस दर्जकर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...