गौरीगंज, अप्रैल 10 -- अमेठी। स्थानीय कस्बे में पेयजल के लिए लगे आरो शो पीस साबित हो रहें हैं। कस्बे में आने वाले लोग पानी खरीदकर पीने को विवश हैं। पेयजल के लिए नगर वासी हैण्ड पम्प पर आश्रित है लेकिन अधिकांश हैण्डपम्प दूषित पानी दे रहे हैं। कस्बे में पोस्ट आफिस के सामने तथा सीएचसी तहसील परिसर में नगर पंचायत ने वाटर कूलर लगवाया है जो पिछले वर्ष ही खराब हो गया था। सबसे खराब हालत तहसील ब्लाक अस्पताल की है जहां ग्रामीण तथा कर्मचारी आते हैं तो पानी खरीद कर पीते हैं। कस्बे वासी अनिल तिवारी दिनेश जायसवाल राजकुमार आदि ने बताया अधिकांश लोग पेयजल के लिए निजी साधन की ब्यवस्था कर लिए है जो बाहर से काम करने आते हैं उन्हें परेशानी होती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...