गौरीगंज, जनवरी 29 -- मुसाफिरखाना। विकासखंड के लगभग दो दर्जन मान्यता प्राप्त व सहायता प्राप्त विद्यालयों को अपार आईडी जनरेशन मामले में न्यून प्रगति पर बीईओ द्वारा नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है। विकासखण्ड के लगभग दो दर्जन ऐसे मान्यता प्राप्त/सहायता प्राप्त विद्यालय हैं जिनके द्वारा अब तक या तो अपार आईडी का कार्य शुरू नहीं किया गया है या फिर उनकी प्रगति दस फीसदी से कम है। ऐसे विद्यालयों को खण्ड शिक्षा अधिकारी मुसाफिरखाना कार्यालय द्वारा नोटिस जारी कर दो दिन के भीतर अपना स्पष्टीकरण देने को कहा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...