गौरीगंज, नवम्बर 8 -- जगदीशपुर। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत तालेवन पूरे निसूरा निवासी सियाराम ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसके गांव के ही आधा दर्जन लोगों ने बीती रात नशे की हालत में गाली गलौज करते हुए उसके घर में घुसकर महिलाओं के साथ अभद्रता की। मारपीट करते हुए दरवाजे पर खड़ी गाड़ी को भी तोड़ दिया। थाने पर शिकायत करने पर पुलिस ने तहरीर बदलवाकर उसका भी चलान कर दिया। पीड़ित ने मामले में एसपी से कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...