गौरीगंज, नवम्बर 23 -- शुकुल बाजार। निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के तहत रविवार को एसडीएम अभिनव कनौजिया व तहसीलदार राहुल सिंह ने शुकुल बाजार क्षेत्र के कस्बा सहित संसारपुर, माँझगांव, शिवली , उरेरमऊ,बिराहिम बाजगढ़ ,किसनी सहित कई गांवों में एसआईआर कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया गया। इस दौरान बूथ स्तर पर चल रहे कार्यों की प्रगति जानी। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने बीएलओ से घर-घर सत्यापन, नए मतदाता जोड़ने, मृत मतदाताओं के नाम हटाने और त्रुटि सुधार से संबंधित जानकारी ली। एसडीएम ने निर्देश दिया कि एसआईआर कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो और निर्धारित समय सीमा में सभी प्रविष्टियां शुद्ध रूप में अपडेट हों।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...