गौरीगंज, दिसम्बर 27 -- अमेठी। जिले के सेनीपुर निवासी 50 हजार के इनामी अभियुक्त बब्बन मिश्रा को एसटीएफ लखनऊ की टीम ने शुक्रवार को गौरीगंज थाना क्षेत्र के शहबाजपुर से गिरफ्तार कर लिया। वह लखनऊ के पारा थाने में दर्ज आर्म्स एक्ट के मुकदमें में वांछित चल रहा था। गिरफ्तार अभियुक्त को एसटीएफ लखनऊ ले गई है। जिले के मुंशीगंज थाना क्षेत्र के सेनीपुर गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार मिश्र उर्फ बब्बन मिश्र लखनऊ के पारा थाने में बीते 20 जुलाई को एसटीएफ की ओर से दर्ज करवाए गए आर्म्स एक्ट के मुकदमें में वांछित चल रहा था। धर्मेंद्र की गिरफ्तारी पर पुलिस 50 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था। धर्मेद्र पर अवैध पिस्टल का कारोबार करने का आरोप है। शुक्रवार की दोपहर एसटीएफ के उपनिरीक्षक जावेद आलम व चंद्रप्रकाश मिश्र ने मुखबिर से मिली सूचना पर गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र...