गौरीगंज, नवम्बर 7 -- जामो। सामाजिक संगठन महापद्मनंद वेलफेयर आर्गनाइजेशन एमडब्लूओ द्वारा संग्राम सिंह सविता के आवास पूरे सुबेदार जामों में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ कांग्रेस महिला प्रकोष्ठ की महासचिव गीता सिंह ने फीता काटकर किया। संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष घनश्याम शर्मा ने सभी रक्तदानियों को बधाई देते हुए कहा कि रक्तदान करने से शरीर को कोई नुक़सान नहीं होता, बल्कि शरीर रोगमुक्त हो जाता है। सभी रक्तदानियों को जिला अध्यक्ष श्रीकांत शर्मा व डा. आरपी गुप्ता ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर पूर्व प्रधान राजकुमार द्विवेदी, चौधरी चंद्रिका प्रसाद शर्मा, हृदयराम शर्मा, उदयभानु सविता, पवन कुमार, दीपक शर्मा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...