गौरीगंज, सितम्बर 13 -- अमेठी। स्थानीय कस्बे के ददन सदन चौराहा पर पान की दुकान करने वाले एक व्यक्ति ने एटीएम से पांच सौ रुपए का जाली नोट निकलने का आरोप लगाया है। पीड़ित संतोष कुमार ने बताया उन्होंने अपने पुत्र को चौराहे पर स्थित एटीएम से एक हजार रुपए निकालने के लिए भेजा था। वह पांच सौ रुपए का दो नोट निकाल कर लाया। जब व्यापारी को वह नोट देने लगा तभी उनमें से एक नोट जाली मिलने की जानकारी हुई। पीड़ित ने सम्बंधित बैंक मैनेजर को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...