गौरीगंज, अप्रैल 27 -- अमेठी। माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा घोषित यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम में इस बार भी निजी विद्यालयों ने अपना दबदबा कायम रखा है। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के टॉप 10 की सूची में एक दो को छोड़ दिया जाय तो ज्यादातर निजी विद्यालयों के ही छात्र-छात्राओं ने स्थान बनाया है। तमाम कोशिशों के बाद भी राजकीय व एडेड विद्यालयों का प्रदर्शन चिंताजनक रहा। ये है विद्यालयों की स्थिति जिले में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के कुल 248 विद्यालय संचालित हैं। जिसमें 37 राजकीय, 25 एडेड तथा 186 मान्यता प्राप्त निजी विद्यालय शामिल हैं। बोर्ड परीक्षा में कुल 80 विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया था। जिसमें 12 राजकीय, 22 एडेड व 46 निजी विद्यालयों शामिल थे। दो एडेड विद्यालय ही बना सके टॉप 10 में स्थान जिले में कुल 25 एडेड विद्यालय संचालित हैं। जिसमें गौरीगं...