गौरीगंज, नवम्बर 10 -- अमेठी। सोमवार को एआरटीओ कार्यालय का सर्वर तकनीकी खराबी के कारण ठप हो गया। जिससे लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन और अन्य सभी विभागीय कार्य पूरी तरह प्रभावित रहे। सुबह नौ बजे से ही कार्यालय में आवेदकों की लंबी कतारें लग गईं। जिम्मेदारों ने बताया कि यूपीएस (पावर सिस्टम) में आई खराबी के चलते सर्वर डाउन हुआ है। कई बार री-स्टार्ट और तकनीकी प्रयासों के बाद भी सिस्टम चालू नहीं हो सका। लाइसेंस और वाहन पंजीकरण कराने पहुंचे सैकड़ों लोग घंटों परेशान होते रहे। बायोमेट्रिक पटल पर लगभग तीन दर्जन आवेदक लाइन में खड़े हो गए। पटल प्रभारी तिलेश्वर प्रजापति ने बताया कि यूपीएस की खराबी के कारण सर्वर बंद पड़ा है। तकनीकी टीम को बुलाकर सुधार कराया जा रहा है। स्थिति बिगड़ती देख एआरटीओ महेंद्र बाबू खुद नीचे पहुंचे और आवेदकों से धैर्य बनाए रखने की अपील की...