गौरीगंज, जून 14 -- अमेठी। स्थानीय कस्बे में स्थित सब्जी मंडी में एक बालक के ऊपर एक ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे वह घायल हो गया। सीएचसी के डॉक्टर ने हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सब्जी मंडी निवासी इन्द्र प्रकाश का 11 वर्षीय पुत्र किशनपाल घर के सामने खड़ा था। तभी एक ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसके नीचे दबकर बालक घायल हो गया। परिजन उसका इलाज कराने सीएचसी अमेठी ले गए। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...