गौरीगंज, दिसम्बर 6 -- अमेठी। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में लैब को जाने वाले मार्ग पर पानी बह रहा है। सीएचसी परिसर में लैब को जाने के लिए इंटरलांकिग मार्ग बना हुआ है। इस पर पानी बह रहा है। पास में ही एक हैण्डपम्प लगा है। उसके आसपास झाड़ियां और घांसें उगी हुई हैं। उधर से होकर मरीज व तीमारदार लैब में जांच कराने जाते हैं। जिससे विषैले जंतुओं का खतरा भी बना रहता है। लोगों ने इंटरलाकिंग सही करवाने व घांसों को साफ करवाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...