गौरीगंज, नवम्बर 7 -- मुसाफिरखाना। जिला सुल्तानपुर के जिला जज सुनील कुमार ने शुक्रवार को सिविल न्यायालय परिसर मुसाफिरखाना का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने आरओ एवं वाटर कूलर का लोकार्पण भी किया गया। यह सुविधा इंडोरामा इंडिया प्राइवेट लिमिटेड जगदीशपुर के सौजन्य से कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व के तहत प्रदान की गई है। इस पहल का उद्देश्य न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं, कर्मचारियों व न्यायार्थियों को स्वच्छ एवं शीतल पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराना है। कार्यक्रम के दौरान सिविल जज मुसाफिरखाना दीपांशी चौधरी, एसडीएम अभिनव कनौजिया, सीओ अतुल सिंह, बार एसोसिएशन मुसाफिरखाना के अध्यक्ष वेद प्रकाश शुक्ला, महासचिव राजीव कुमार तिवारी, वरिष्ठ अधिवक्ता देव प्रकाश शर्मा, राम मिश्रा, इंडोरामा के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...