गौरीगंज, मई 26 -- अमेठी। मुंशीगंज कोतवाली क्षेत्र के गरथोलिया निवासी मंजीत कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते शनिवार को आम तोड़ने के विवाद में उनके विपक्षियों कल्लूराम, उमाशंकर, विकास कुमार, विजय कुमार व पूजा देवी ने लाठी डंडे के साथ उनके बड़े भाई रंजीत कश्यप, उनकी पुत्री महिमा, पुत्र युग व व बहन सविता पर हमला बोल दिया। जब मंजीत उन्हें बचाने दौड़ा तो आरोपियों ने उसकी भी पिटाई कर दी। जिससे उन लोगों को काफी चोटें आई हैं। इस संबंध में एसएचओ मुंशीगंज शिवाकांत त्रिपाठी ने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध मारपीट का केस दर्जकर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...