सुल्तानपुर, अक्टूबर 11 -- शुकुल बाजार। विद्युत उपकेंद्र महोना के स्विच यार्ड में सीटी-पीटी एवं लाइन आइसोलेटर लगाने का कार्य शनिवार सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक किया जाएगा। इस दौरान उपकेंद्र महोना एवं शुकुल बाजार क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उपकरणों के बदले जाने व मरम्मत होने के बाद उपभोक्ताओं को ट्रिपिंग की समस्या से निजात मिलेगी। एसडीओ राजेश कुमार चौहान ने बताया कि छह घंटे की इस बिजला कटौती के दौरान करीब 15 हजार उपभोक्ताओं को दिक्कत का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...