गौरीगंज, सितम्बर 13 -- गौरीगंज। कोतवाली क्षेत्र के सुजानपुर गांव में बीती रात बिजली की शार्ट सर्किट से छप्पर के तीन कच्चे मकान में आग लग गई थी। जिसमें शीतला प्रसाद पुत्र बाबूलाल, दिनेश पुत्र रामनरेश तथा संजय पुत्र रामनरेश के मकान जलकर राख हो गए। तीनों मकान आपस में सटे हुए थे। घटना में मकान में रखा गृहस्थी का सारा सामान भी जल गया। हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई है। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। एसएचओ श्याम नारायण पांडेय ने बताया कि बिजली की शार्ट सर्किट से आग लगी थी। वहीं लेखपाल ने मौके का निरीक्षण कर रिपोर्ट तहसील प्रशासन को भेजा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...