गौरीगंज, जून 28 -- अमेठी। कमरौली थाना क्षेत्र के रजखेता निवासी 60 वर्षीय भगवानदीन पुत्र धुनई व राजकुमार शनिवार को पूरे सूचित शुक्ल महोना निवासी कुलदीप शुक्ल के खेत में मजदूरी करने गए थे। दोपहर के समय गरज चमक के साथ बूंदाबांदी शुरू हुई। इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने से भगवानदीन की मौके पर मौत हो गई। वहीं राजकुमार बाल-बाल बच गया। घटना की जानकारी होने पर मृतक के परिवारी जनों में कोहराम मच गया। वहीं राजस्व कर्मी संदीप मिश्र ने घटना की सूचना उच्चाधिकरियों को दी। थानाध्यक्ष मुकेश पटेल ने बताया कि शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...