गौरीगंज, अगस्त 28 -- अमेठी। बीते बुधवार को हिन्दुस्तान अखबार में प्रकाशित खबर जीजीआईसी रोड पर बने गड्ढों में भरा पानी का असर हुआ है। प्रशासन ने सड़क पर बने गड्ढों की मरम्मत का काम शुरू कर दिया है। जगह-जगह हुए गड्ढों में गिट्टी डाली जा रही है। गौरतलब है कि इस मार्ग पर जीजीआईसी के साथ ही श्री शिवप्रताप इंटर कालेज, रामलीला मैदान, बस अड्डा, ब्लाक व टाउन एरिया कार्यालय होने के कारण बड़ी संख्या में लोगों का आवागमन बना रहता है। हिन्दुस्तान में खबर प्रकाशित होने के बाद एक्शन में आए प्रशासन ने गड्ढों की मरम्मत का काम शुरू करा दिया। लोगों ने हिन्दुस्तान के प्रति आभार जताया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...