गौरीगंज, जुलाई 31 -- जगदीशपुर। विकास खंड अंतर्गत स्थित पशु आश्रय केन्द्र रस्तामऊ मे पशुओं की दुर्दशा है। यहां कीचड़ व गंदगी का अंबार लगा रहता है। नतीजन पशु बीमार हैं। एक गोवंश की मौत होने की भी बात कही जा रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि गोशाला में पर्याप्त मात्रा मे चारा भूसा ना होने के कारण पशुओं को भरपेट चारा नहीं मिल पाता। वहीं हरा चारा भी नदारद रहता है। केवल सूखा भूसा डालकर महज औपचारिकता निभाई जाती है। नाम मात्र के लिए पशुओ के आगे पशु आहार डाल कर फोटो लेकर कागजी खानापूरी कर ली जाती है। मवेशी भरपेट चारा ना पाने के चलते दम तोड़ देते हैं। इस संबंध मे खंड विकास अधिकारी अंजली सरोज ने बताया कि जांच के उपरांत अव्यवस्था पाए जाने पर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाई सुनिश्चित की जाएगी। गोवंश की मौत के संबंध में उन्होंने कहा कि अभी मैं नई आई हू...