गौरीगंज, जून 14 -- अमेठी। तहसील क्षेत्र के नुवावा गांव निवासी कृष्णराम ने उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसके खाते की जमीन पर कुछ लोग जबरदस्ती निर्माण कार्य करा रहे हैं। जिसे रोकने पर मारपीट पर उतारू हो जाते हैं। पीड़ित ने उसके खाते की जमीन पर किए जा रहे निर्माण को रोकवाने की मांग की है। मामले में एसडीएम अमेठी ने राजस्व निरीक्षक को जांच कर कार्यवाही करने का निर्देश दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...