गौरीगंज, मई 16 -- शुकुल बाजार। गोसाई, मत्ते पुरियन और दक्खिनगांव को सीधे सुबेहा मार्ग से जोड़ने वाले रास्ते में अरही नाले पर पुल न होने से ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बरसात में रास्ता पूरी तरह से बंद हो जाता है। ग्रामीण रमेश गिरि, जीतू शुक्ल, सफीक, शशि कुमार सहित अन्य लोगों ने जल्द पुल निर्माण की मांग की है। उनका कहना है कि वर्षों से यह समस्या बनी हुई है, लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...