गौरीगंज, अगस्त 14 -- अमेठी। अयोध्या नगरी के लिए एक नई बस की शुरुआत हुई है। गुरुवार की सुबह अयोध्या को जाने वाली एक नई बस को एआरएम काशी प्रसाद ने रवाना किया। उन्होंने बताया यह नई बस डिपो को मिली हुई थी जिसे सीधा अयोध्या जाने के लिए रवाना किया गया। यह बस प्रतिदिन जाएगी इस बस से दर्जनों यात्री अयोध्या जाने के लिए बस से गए। इससे लोगों में खुशी का माहौल है। इसके पहले अमेठी से सुल्तानपुर से अयोध्या के लिए बस जाती थी। सीधी बस सेवा हो जाने से यात्रियों के समय की बचत होगी और भगवान श्री राम का दर्शन भी उन्हें सुलभ हो जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...