गौरीगंज, मई 15 -- अमेठी। अन्तूरोड बाईपास पर एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे चालक को हल्की चोटें आई। वहीं एक विद्युत पोल क्षतिग्रस्त हो गया। मंगलवार की देर शाम प्रतापगढ़ की तरफ से एक ट्रेलर गौरीगंज को सीमेंट की राख ले जा रहा था। जब वह अन्तूरोड से बाईपास पर घूम रहा था तभी अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे बिजली का पोल क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं चालक को हल्की चोटें आई। बुधवार को क्रेन से ट्रेलर को उठाकर मरम्मत के लिए भेजा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...