गौरीगंज, जुलाई 7 -- जगदीशपुर। बीते शनिवार की दोपहर थाना क्षेत्र के मंगौली के पास डंपर की टक्कर से बाइक सवार 21 वर्षीय साहिल पुत्र जुबेर व 17 वर्षीय फैजान पुत्र मो. इख्तिकार की मौत हो गई थी। दोनों मृतक कमरौली थाना क्षेत्र के मंगरौरा निवासी चचेरे भाई थे। मामले में मृतकों के चचेरे भाई शहनवाज ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। इस संबंध में एसएचओ जगदीशपुर डीके यादव ने बताया कि अज्ञात डंपर चालक के विरुद्ध केस दर्जकर आरोपी वाहन चालक की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...