गौरीगंज, अप्रैल 23 -- जगदीशपुर। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी 20 वर्षीय बहन सोमवार की रात घर से शौच को जाने की बात कहकर निकली थी। काफी देर तक वापस न आने पर उसकी तलाश की गई लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। घर में रखे उसके बक्शे में आधार कार्ड और मार्कशीट गायब थी। उसके बक्शे में एक कागज पर दो मोबाइल नंबर लिखे मिले हैं। युवती का मोबाइल भी स्वीच आफ है। एसएचओ डीके यादव ने बताया कि मामला दर्जकर युवती की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...