गौरीगंज, अप्रैल 24 -- अमेठी। एआरटीओ द्वारा अवैध ई रिक्शा व आटो के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। गुरुवार को पांच ई रिक्शा व आटो जब्त किये गये। एआरटीओ ने सभी को कागजात दुरुस्त कराने के लिए निर्देशित किया है। एआरटीओ नंद कुमार ने बताया कि शासन के विशेष अभियान के तहत अवैध परिचालन व नियम उल्लंघन करने वाले 5 ई-रिक्शा/ऑटो रिक्शा चालकों के वाहन जब्त कर चालान व निलंबन की कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि गिरफ्त में आए वाहनों के पास फिटनेस सर्टिफिकेट, वैध ड्राइविंग लाइसेंस या परमिट नहीं थे। अभियान 1 से 30 अप्रैल तक चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी ई रिक्शा व आटो रिक्शा चालक अपने कागजात दुरुस्त करा लें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...