गौरीगंज, अप्रैल 28 -- शुकुल बाजार। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते 25 अप्रैल की रात जब घर के सभी लोग सो गए तो उसकी 17 वर्षीय पुत्री बिना किसी को बताए कहीं चली गई। इसकी जानकारी होने पर उसकी तलाश शुरू की गई। गांव के साथ ही नात रिश्तेदारों के यहां भी जानकारी की गई लेकिन पुत्री का कहीं पता नहीं चला। इस संबंध में एसओ दयाशंकर मिश्र ने बताया कि मामले में केस दर्जकर किशोरी की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...