गौरीगंज, अप्रैल 23 -- मुसाफिरखाना। भाले सुल्तान शहीद स्मारक थाना पुलिस ने एक किलो 50 ग्राम गांजा के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की। एसआई राजेश कुमार की टीम ने मुखबिर की सूचना पर रामहेत सरोज निवासी गुन्नौर को कादूनाला पार्क के सामने पुरानी रोड के पास से दिन में पौने 11 बजे गिरफ्तार कर जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक किलो 50 ग्राम गांजा बरामद हुआ। थानाध्यक्ष तनुज पाल ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...