गौरीगंज, अप्रैल 24 -- अमेठी। आईटीआई तिलोई में निशुल्क रोजगार मेला एवं करियर काउंसलिंग का आयोजन किया गया। मेले में कुल 163 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। जिनमें से 76 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह साढ़े दस बजे जिला सेवायोजन अधिकारी अनुपमा रानी व आईटीआई प्लेसमेंट प्रभारी अजय कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया। अनुपमा रानी ने अभ्यर्थियों को विविध कैरियर विकल्पों व स्वरोजगार की संभावनाओं पर प्रकाश डाला। जबकि अजय सिंह ने इंटरव्यू तकनीक व कंपनी आवश्यकताओं पर मार्गदर्शन दिया। तीन कंपनियों न्यू जीवन दीप इंटरप्राइजेज, अडानी कौशल विकास केंद्र व क्वेस कॉर्प में किया गया। न्यू जीवन दीप इंटरप्राइजेज में 14 में से 6, अडानी कौशल विकास केंद्र में 43 में से 20 तथा क्वेस कॉर्प में 106 में से 50 अभ्यर्थियों का चयन हुआ। प्राचार्य संजय कुमार...