गौरीगंज, अप्रैल 28 -- अमेठी। मुंशीगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी 19 वर्षीय बहन बीते शनिवार की दोपहर एक बजे बिना बताए कहीं चली गई। जब उसने खोजबीन किया तो पता चला कि उसकी बहन को किटियावां निवासी आकाश मौर्य भगा ले गया है। जब वह आकाश के घर गया तो उसके पिता अभय मौर्या, दादा रामसजीवन व उसकी मां उसके साथ गाली गलौज करते हुए धमकी दी। पीड़ित ने अपनी बहन के साथ अप्रिय घटना का अंदेशा जताते हुए कार्रवाई की मांग की। इस संबंध में एसएचओ शिवाकांत त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी आकाश मौर्य सहित चार के विरुद्ध केस दर्जकर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...