गौरीगंज, मई 9 -- जामो। कोतवाली क्षेत्र के खुशहालगढ़ मजरे पूरे चितई निवासी 32 वर्षीय अनवर पुत्र यूसुफ़ का शव शुक्रवार की सुबह घर के अंदर कमरे में छत के पंखे से गमछे के फंदे से लटकता हुआ मिला। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसएचओ विनोद सिंह ने बताया कि परिजनों के मुताबिक बीते गुरुवार की अनवर की अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। जिसके बाद उसकी पत्नी बच्चों को लेकर मायके चली गई थी। एसएचओ ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...