गौरीगंज, अप्रैल 30 -- मुसाफिरखाना। संवाददाता कोतवाली पुलिस ने एक अभियुक्त को तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्जकर पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया। एसएचओ विवेक सिंह ने बताया कि चेकिंग के दौरान मंगलवार की रात करीब 11.50 बजे कस्थुनी पूरब रेलवे क्रासिंग के पास से एक संदिग्ध व्यक्ति की तलाशी ली गई तो उसके पास से एक तमंचा व कारतूस बरामद हुआ। जिस पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी की पहचान लईक अहमद निवासी पूरे गुलाम हैदर जाखा शिवपुर थाना मुसाफिरखाना के रूप में हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...