गौरीगंज, अप्रैल 30 -- अमेठी। दो दिवसीय रायबरेली -अमेठी दौरे पर आए नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को अमेठी के दो होनहार छात्रों से मुलाकात कर उनका उत्साहवर्धन किया। इंटरमीडिएट और हाईस्कूल की परीक्षा में जिला टॉप करने वाले शिवम यादव और मंगलेश प्रजापति को राहुल गांधी ने टैबलेट भेंट कर सम्मानित किया। रायबरेली के भुएमऊ गेस्ट हाउस में राहुल गांधी ने दोनों प्रतिभाशाली छात्रों से संवाद कर उनकी उपलब्धियों की सराहना की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इंटरमीडिएट परीक्षा में शिवम यादव ने और हाईस्कूल परीक्षा में मंगलेश प्रजापति ने अमेठी जिले में टॉप रैंक हासिल की है। इस अवसर पर अमेठी कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष देवमणि तिवारी भी मौजूद रहे। उन्होंने छात्रों और उनके परिजनों को लेकर रायबरेली पहुंचकर राहुल गांधी से भेंट कराई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...