गौरीगंज, अप्रैल 30 -- अमेठी। नेता प्रतिपक्ष और रायबरेली सांसद राहुल गांधी के अमेठी दौरे पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। सुबह से ही कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने को मिला। कांग्रेस कार्यालय के पास बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एकत्र हुए और फूल मालाओं से राहुल गांधी का अभिवादन किया। काफिला मुंशीगंज चौराहे पर पहुँचा, तो वहां भी कांग्रेस और उसकी युवा इकाइयों के कार्यकर्ताओं ने जोश से राहुल गांधी का स्वागत किया। इस दौरान आशीष शुक्ला, ओपी दुबे, प्रवक्ता अनिल सिंह, एनएसयूआई अध्यक्ष सौरभ मिश्रा और यूथ कांग्रेस अध्यक्ष शुभम सिंह मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...