गौरीगंज, अप्रैल 23 -- अमेठी। संवाददाता जिले में भीषण गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। बुधवार को अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 23 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। दिनभर तेज गर्म हवाएं चलती रहीं। जिससे लोग मुंह ढंककर और सिर पर कपड़ा बांधकर ही सड़कों पर निकले। गर्मी से राहत पाने की कोशिश में लोग छांव, पेड़ और ठंडे पेय पदार्थों की तलाश करते रहे। बिजली कटौती ने लोगों की परेशानी को और बढ़ा दिया। मंगलवार की रात रामनगर फीडर समेत कई अन्य फीडरों पर कई घंटों तक बिजली गुल रही। कई इलाकों में फाल्ट के कारण आपूर्ति प्रभावित रही। जिन्हें दुरुस्त कर सप्लाई बहाल की गई। बुधवार को भी दिनभर रोस्टिंग की प्रक्रिया चलती रही। बिजली विभाग के अनुसार गर्मी के साथ बिजली की मांग काफी बढ़ गई है। ग्रामीण इलाकों में तो कई-कई घंटे बिजली गायब रहना आम हो गया ह...