गौरीगंज, मई 9 -- क्लीनिक से घर जा रहे युवक को पीटा क्लीनिक से घर जा रहे युवक को पीटा अमेठी। भाले सुल्तान शहीद स्मारक थाना क्षेत्र के दिछौली पूरबगांव निवासी शिवम तिवारी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह रानीगंज बाजार में एक क्लीनिक पर काम करता है। बीते बुधवार की शाम वह क्लीनिक से ई-रिक्शा पर बैठकर घर जा रहा था। जैसे ही आटो पहलवान बीर बाबा के पास पहुंचा तभी बाइक सवार चार युवकों ने ई-रिक्शा रुकवाकर बिना किसी बात के उसकी पिटाई कर दी। इसके बाद आरोपी रानीगंज की तरफ चले गए। एसओ तनुज पाल ने बताया कि अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध केस दर्जकर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...