गौरीगंज, अप्रैल 23 -- भादर। कोतवाली क्षेत्र रामगंज के अलिया का पुरवा त्रिसुंडी निवासी राहुल गुप्ता ने बताया कि सोमवार की रात लगभग साढ़े 10 बजे वह अपनी कार से घर जा रहा था। रास्ते में अलिया का पुरवा नहर के पास बाइक सवार तीन लोगों ने उसकी कार के सामने आकर गाड़ी रोकवा लिया। कार से बाहर खींचकर उसे लाठी डंडों से जमकर पीटा। उसकी कार को भी तोड़ दिया। हमले में उसको गंभीर चोटें आई हैं। उसकी कार को भी काफी नुकसान हुआ है। इसी दौरान उसका मोबाइल खो गया। एसएचओ केएम सिंह ने बताया कि मामले में आरोपी विनोद यादव व विपिन यादव निवासी सोन का पुरवा तथा जयसिंह यादव निवासी भागीपुर के विरुद्ध केस दर्जकर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...