लखनऊ, अगस्त 20 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता अमृत 2.0 योजना में महिलाओं को रोजगार देने का भी काम किया जाएगा। इसी कड़ी में नगर निगम लखनऊ में 66 महिलाओं को रोजगार दिया गया है। नगर विकास निदेशालय में बुधवार को लखनऊ में सहायक मिशन निदेशक सविता शुक्ला ने अमृत मित्रों के कामों की समीक्षा की और आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय नई दिल्ली से आई टीम के साथ बैठक की। अर्चना गोस्वामी और सौरभ भट्ट (कंसल्टेंट) ने स्थल निरीक्षण किया व स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिला अमृत मित्रों से संवाद किया। इस बैठक में स्वयं सहायता समूह की 50 महिलाएं शामिल हुई। उन्होंने अपने अनुभवों को साझा किया कि अमृत 2.0 योजना के माध्यम से उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव आए हैं और दैनिक जीवन में उल्लेखनीय सुधार देखने को मिले हैं। साथ ही, उन्होंने कार्यान्वयन के दौरान आने वाली कठिनाइयों और ...