मऊ, दिसम्बर 21 -- मऊ, संवाददाता। घोसी तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत बेलभद्रपुर में स्थित अमृत सरोवर से सोलर लाइट की बैटरी चोरी होने का मामला सामने आया है। अज्ञात चोरों ने सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है। ग्राम प्रधान सुनीता पत्नी सिकंदर यादव ने इस संबंध में बोझी चौकी इंचार्ज संजय उपाध्याय को लिखित तहरीर दी है। उन्होंने बताया कि अज्ञात चोरों ने सोलर लाइट की बैटरी चुरा ली है, जिससे न केवल सरकारी संपत्ति का नुकसान हुआ है, बल्कि ग्रामीणों की सुरक्षा भी प्रभावित हुई है। ग्राम प्रधान ने पुलिस से इस प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए तत्काल जांच कराने और दोषियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। इस घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। उन्होंने प्रशासन से अमृत सरोवर जैसे सार्वजनिक स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की अपील की है...