फर्रुखाबाद कन्नौज, अक्टूबर 29 -- कायमगंज, संवाददाता कुआंखेड़ा बजीर आलम में अमृत सरोवर में डूबने से एक मासूम की मौत हो गई। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। वह मां के साथ ननिहाल आया था और तालाब की तरफ बच्चों के साथ खेलते गया था। तराई क्षेत्र के ग्राम भकुसी खरैटा निवासी आवेज खां का नौ वर्षीय पुत्र माहिर अपनी मां माना बेगम के साथ ननिहाल अपने नाना राहतमीर के कुआंखेड़ा बजीर आलम गांव में आया हुआ था। बुधवार सुबह के समय माहिर गांव के अन्य बच्चों के साथ खेलते हुए अमृत सरोवर तालाब की ओर चला गया। खेलते-खेलते वह तालाब के किनारे पहुंच गया और अचानक पैर फिसलने से पानी में जा गिरा। साथ खेल रहे बच्चों ने जब उसे डूबते देखा तो शोर मचाया। बच्चों की चीखपुकार सुनकर मौके पर ग्रामीण दौड़ पड़े। ग्रामीणों ने जाल डालकर तलाश शुरू की। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद म...