मिर्जापुर, जुलाई 25 -- जिगना, हिन्दुस्तान संवाद। एक पेड़ मां के नाम पौधरोपण महाअभियान के लगातार 26 वें दिन गंगा वारियर्स की टीम ने शुक्रवार को बाबा बदेवरानाथ धाम स्थित अमृत सरोवर के तटबंध पर आम, आवंला व नीम के पौधे लगाए। श्रावण मास में बदेवरानाथ मंदिर में जलाभिषेक करने वाले श्रद्धालु भक्तों ने भी पौधरोपण महाअभियान में हाथ बंटाया। सुरक्षित जालीदार घेरे के बीच बने अमृत सरोवर में पौधे सुरक्षित रहेंगे। गंगा वारियर्स ने बदेवरानाथ धाम को हरीतिमा से आच्छादित करने का संकल्प लिया। वृक्ष धरा का है आभूषण, धरती माता करे पुकार वृक्ष लगाकर करो श्रृंगार जैसे नारे लगाकर जनमानस को प्रेरित किया। क्षेत्र पंचायत सदस्य अनिल पांडेय,राजस्व निरीक्षक ओमप्रकाश उपाध्याय,जै-जैराम,डा० विजय सोनकर,विशाल पांडेय,रवि यादव,सतीश सिंह आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...