मुरादाबाद, मई 14 -- क्षेत्र पंचायत कार्यालय में बुधवार को खंड विकास अधिकारी चैतन्य पाठक ने ग्राम पंचायत और ग्राम विकास अधिकारियों की बैठक में निर्देश दिए कि गर्मी का प्रभाव काफी बढ़ गया है, ऐसे में जानवरों और पक्षियों को पानी की बहुत जरूरत है इसी वजह से तत्काल अमृत सरोवर भरने के प्रबंध कराया जाए, इस काम में बिल्कुल लापरवाही ना बरती जाए। खंड विकास कार्यालय में बैठक में खंड विकास अधिकारी चैतन्य पाठक ने ग्राम पंचायत और ग्राम विकास अधिकारियों की बैठक को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने पंचम और 15वीं वित की धनराशि खर्च करने, आरसी का संचालन ठीक से करने और कूड़ा कलेक्शन पर जोर देने, पंचायत सहायक सामुदायिक शौचालय के केयरटेकर और गौपालकों का मानदेय आहरित करने के निर्देश दिए। इस दौरान सहायक विकास अधिकारी पंचायत योगेंद्र सिंह, मुकेश यादव, ऋषिका सिंह ,...