गंगापार, मई 23 -- थाना क्षेत्र के सेन्धुआर गांव में राजस्व अभिलेख में ऊसर के नाम दर्ज जमीन पर विगत वर्षों में शासन के निर्देश पर कटीले तार और पोल गड़वा कर घेरेबंदी कर अमृत वाटिका स्थापित की गई थी। अमृत वाटिका के चारों तरफ तार की बाड़ लगाकर पौधरोपण कराया गया हैं और गेट लगाकर उसकी सुरक्षा का इंतजाम किया गया है। आरोप है कि गांव के ही कुछ दबंग लोग अमृत वाटिका का गेट तोड़कर और तार से बनी बाड़ नष्ट कर जमीन पर मवेशी बांध और उपले पाथकर पार्क पर अवैध कब्जा कर रहे हैं। कब्जे की शिकायत गांव के ही दीपक कुमार यादव और अन्य लोगों ने एसडीएम बारा से की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...