जमशेदपुर, नवम्बर 12 -- रेलवे ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चल रहे कार्यों को तय समय में पूरा करने का लक्ष्य तय किया है। दक्षिण पूर्व रेलवे जोन के चक्रधरपुर और खड़गपुर मंडल में कार्यों की गति तेज कर दी गई है। मंगलवार को चक्रधरपुर मंडल ने विमलगढ़ स्टेशन और खड़गपुर मंडल ने कई स्टेशनों की तस्वीरें साझा कीं, जिनमें निर्माण कार्यों की प्रगति दिखाई गई। अमृत भारत स्टेशनों पर लिफ्ट, फुट ओवरब्रिज, पार्किंग, रैंप, प्रतीक्षालय, बुकिंग काउंटर, शौचालय, वाटर बूथ, प्लेटफॉर्म की ऊंचाई और शेड, बैठने की सुविधा, दृष्टिबाधितों के लिए ब्रेल संकेतक, दिव्यांगों के लिए विशेष शौचालय और शिशु आहार कक्ष जैसी सुविधाओं की व्यवस्था की जा रही है। साथ ही स्टेशनों को स्थानीय कला और संस्कृति से जोड़ते हुए आकर्षक चित्रांकन भी किया जा रहा है, ताकि यात्रियों को बेहतर अनुभव ...