गाज़ियाबाद, जुलाई 19 -- गाजियाबाद। गाजियाबाद के लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बड़ी सौगात दी। उन्होंने बिहार के मोतिहारी से अमृत भारत एक्सप्रेस का शुभारंभ किया है। दोनों अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन का गाजियाबाद में भी स्टॉपेज दिया गया है। इसमें से एक ट्रेन शनिवार को नई दिल्ली से चली।यहां के लोग गाजियाबाद स्टेशन से ही बैठकर देश की नई और आधुनिक ट्रेन में सफर का आनंद उठा सकेंगे। बिहार के मोतिहारी जिले में एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को राजेंद्र नगर पटना- न्यू दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस का शुभारंभ किया था। रेलवे ने गाजियाबाद के लोगों को बड़ी सौगात देते हुए आधुनिक अमृत भारत एक्सप्रेस का स्टॉपेज यहां दिया है। गाड़ी संख्या 03261 राजेंद्र नगर टर्मिनल-नई दिल्ली अमृत भारत 18 को राजेंद्र नगर टर्मिनल से चलकर पटन...