जमशेदपुर, मई 5 -- टाटानगर समेत देश के अन्य प्रमुख स्टेशनों से जल्द ही अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन शुरू होने जा रहा है। जानकारी के अनुसार, इन ट्रेनों के लिए 72 इंजन बनाने का काम युद्धस्तर पर जारी है। अमृत भारत एलएचबी कोचयुक्त पुश-पुल ट्रेन है, जिसमें तेज रफ्तार और कम ऊर्जा खपत के लिए आगे और पीछे दोनों तरफ इंजन लगाए जाएंगे। इसके लिए रेलवे पुराने इंजनों को अपग्रेड कर रहा है। अमृत भारत ट्रेनें वंदे भारत की तर्ज पर सुविधाजनक और सुरक्षित होंगी। जानकारी के अनुसार, दक्षिण पूर्व रेलवे जोन में टाटानगर होकर शालीमार से कुर्ला तक एक अमृत भारत ट्रेन चलाने की योजना पर काम हो रहा है। जोनल रेलवे सलाहकार समिति के बैठक में भी रेलवे अधिकारियों ने यह जानकारी दी थी। बताया जाता है कि रेलवे अमृत भारत के लिए मार्च 2027 तक 33 सौ से ज्यादा इंजन चार कंपनि...