मोतिहारी, जुलाई 30 -- मोतिहारी, मोतिहारी प्रतिनिधि। बापूधाम मोतिहारी-आनन्द विहार द्वि साप्ताहिक (बाई विकली) अमृत भारत ट्रेन की नियमित परिचालन मंगलवार से शुरू हो गया। परिचालन के पहले दिन स्लीपर कोच की सभी सीटें बुक थी, जबकि जेनरल बोगी में यात्रियों की संख्या कम दिखी। बापूधाम मोतिहारी स्टेशन से अमृत भारत ट्रेन का परिचालन शुरू होने से यात्रियों में काफी खुशी देखी गयी। जीवधारा के किशुन चौधरी, तिवारीटोला के महेश राम, आमवा के विकास कुमार, मधुबनी के संजय राउत आदि यात्रियों ने बताया कि ट्रेन की टाइमिंग काफी अच्छी है। मीडिल क्लास के लिए यह ट्रेन मोतिहारी रूट से जाने वाली सप्तक्रांति एक्सप्रेस का बेहतर विकल्प साबित हो सकती है। इससे पहले मुजफ्फरपुर वाशिंग पीट से सुबह 07:10 में यह ट्रेन बापूधाम मोतिहारी स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर पहुंची। ट्रेन क...