गंगापार, सितम्बर 16 -- जसरा, हिन्दुस्तान संवाद। मंगलवार को सुबह लगभग 9:30 बजे पहली बार जब जोगबनी इरोड अमृत भारत विशेष गाड़ी जसरा रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो लोगों ने गाजे बाजे व पटाखा फोड़कर एवं सभी लोगों को मिठाई खिलाकर स्वागत किया। सोमवार को जोगबनी से पहली बार नई ट्रेन को रवाना किया गया जो इरोड स्टेशन तक जाएगी। इसकी कुल दूरी 3208 किलोमीटर की है। मंगलवार को जब नई गाड़ी जसरा रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो लोगों की भारी भीड़ ने ट्रेन का जोरदार स्वागत किया। लोगों ने ट्रेन पर माला फूल चढ़ाए। ट्रेन के ड्राइवर दयाराम व रेलकर्मियों को मिठाई खिलाकर स्वागत किया। इस अवसर पर लोगों ने ढोल नगाड़ा के साथ आतिशबाजी की। लगभग एक दर्जन लोगों ने पहली बार स्पेशल साप्ताहिक अमृत भारत ट्रेन का टिकट खरीद कर उस पर यात्रा किया। इस ट्रेन के जसरा स्टेशन पर ठहराव के कारण स्...