सीतापुर, सितम्बर 14 -- हरगांव, संवाददाता। बिड़ला विद्या मंदिर इंटर कॉलेज (बालिका विंग) में नेशनल प्रोग्राम ऑन क्लाइमेट चेंज एंड ह्यूमन हेल्थ के अंतर्गत शनिवार को पर्यावरण विषयक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वायु प्रदूषण तथा उसके इकोसिस्टम पर प्रभाव विषय से संबंधित लगभग 50 प्रश्न पूछे गए, जिनका छात्राओं ने उत्साहपूर्वक उत्तर दिया। परिणामस्वरूप अमृता, डिम्पल सिंह और राधिका ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को पूनम पाल ने मेडल प्रदान किए। प्रश्नोत्तरी का संचालन स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार श्रीवास्तव एवं ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक राहुल बाजपेयी ने किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य रामचेत,सुभाष चंद्र राजपूत,पूनम पाल सहित लगभग 225 छात्राएं उपस्थित रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...