गोरखपुर, सितम्बर 9 -- गोरखपुर। आगामी त्योहारों को देखते हुए 04608/04607 अमृतसर-छपरा-अमृतसर साप्ताहिक पूजा स्पेशल का संचलन 10 फेरों के लिए किया जाएगा। यह जानकारी सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने दी है। उन्होंने बताया कि 04608 अमृतसर-छपरा साप्ताहिक स्पेशल 28 सितम्बर से 30 नवम्बर तक प्रत्येक रविवार को अमृतसर से सुबह 09.40 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 5.10 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। यहां प्रस्थान 09.00 बजे छपरा पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 04607 छपरा-अमृतसर साप्ताहिक 29 सितम्बर से 01 दिसम्बर तक प्रत्येक सोमवार को छपरा से दिन में 12.00 बजे प्रस्थान कर 3.50 बजे गोंडा पहुंचेगी। यहां से प्रस्थान कर अगले दिन 1.30 बजे अमृतसर पहुंचेगी। इस ट्रेन में कुल 17 कोच लगाए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...